सपाइयों ने पेश की खिराजे अकीदत
हर्ष गुप्ता दि ग्राम टुडे
बरवर खीरी। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में प्रमुख रूप से एमएलसी आदरणीय शशांक यादव जी ने नवजवानों को लोहिया जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर जनहित के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा लेने को कहा,पूर्व विधायक आदरणीय राम सरन जी ने विचार रखते हुए कहा अगर आज लोहिया जी होते तो गैर भाजपावाद का आह्वान करते।
डॉ लोहिया स्त्रियों की आज़ादी,किसान,पिछड़े ,दलित वंचित शोषित समाज के लिए बराबरी का सपना देखा था उसको समाजवादी कार्यकर्ता ही साकार कर सकते है।इस विचारगोष्ठी का संचालन नि महासचिव नरेश यादव जी ने किया गोष्ठी में नि ज़िला उपाद्यक्ष अजय सिंह,रामपाल यादव,रघुवीर यादव,मुन्ना यादव,रियाजुल्ला खान,अभयप्रताप सिंह,अमित वर्मा,नाज़िम अंसारी,विनय मिश्रा,इमरान रज़ा,भरत लाल कश्यप,सुभाष कश्यप,संजीव वर्मा,आकिब अंसारी ,आदिल,रेयान अंसारी,तारिक़ अहमद खान,अंजली सिंह,रन्नो दीक्षित,गंगा प्रजापति,रविशंकर वर्मा,रवि कांत वर्मा,अनुराग त्रिवेदी,त्रिभुवन सिंह सेंगर,नईम राईन,जीशान अहमद,शाबान अहमद,शाश्वत मिश्रा,मेराज शाह,फैसल खान,अज़ीम अंसारी,दीपू तिवारी,यज्ञप्रताप मिश्रा,विजय प्रताप,उमेश आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।