हर्ष गुप्ता दि ग्राम टुडे
पसगंवा खीरी:----3 दिन से लापता लड़की का शव गन्ने के खेत में मिलने से घटना चर्चा का विषय बन गयी, पी०एम० रिपोर्ट आने पर मौत का कारण का स्पष्ट न हो पाया है।
बता दें कि 9 अक्टूबर करीब 3:00 बजे मुड़िया चूड़ामणि गांव की रहने वाली शिल्पी 22 अपने खेत पर धान बटोरने गयी थी जिसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी,काफी खोजबीन करने के बाद गुमसुदी की रिपोर्ट थाना पसगवां में दर्ज की गयी, जिसके बाद पुलिस व परिजन बराबर ढूंढने में लगे रहे ,11 अक्टूबर करीब 6:00 बजे शिल्पी का शव शिशु पुत्र जगन्नाथ काछी के गन्ने के खेत में मिला जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पी० एम०के लिए भेज दिया पी०एम० रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह परिजनों ने दोबारा पी०एम० कराने की बात करने लगे जिसके बाद एस०डी०एम० स्वाति शुक्ला ने भाई मान सिंह व विवेक को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करने को राजी कर लिया जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर एस०डी०एम० स्वाति शुक्ला, एडिशनल एस०पी० अरुण कुमार,सी०ओ० अभय प्रताप मल्य, कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उचौलिया हर्षित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी जेबी गंज विशंभर दयाल सिंह व भारी मात्रा में पुलिस बल व सपा नेता क्रांति कुमार सिंह,व अन्य पार्टियों के नेता व ग्रामीण लोग मौजूद रहे हैं।