दि ग्राम टुडे दैनिक संवाददाता
मोतीपुर( बहराइच) विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव विजय शर्मा को विकास कार्यों में लापरवाही व मनमानी बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, ग्राम पंचायत सचिव विजय शर्मा हमेशा अपनी मनमानी पर ही कार्य करते थे,जिला प्रशासन से लेकर खंड विकास अधिकारी तक की बात नहीं मानते थे, उनके कार्यकाल में उर्रा ग्राम पंचायत में नाले का निर्माण हुआ था जो 15 दिन बाद ही मामूली बारिश मे ढह गया था, जिस ठेकेदार को नाला निर्माण दिया गया था उसी को सामुदायिक शौचालय का निर्माण दे दिया गया था,जिसमें पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा था, ग्रामीणों ने पीले ईंट का पुरजोर विरोध व प्रदर्शन किया था जिसके बाद सामुदायिक शौचालय में अव्वल ईंट लगाई गई तथा उर्रा ग्राम पंचायत मे जॉब कार्ड ना बनाने का भी इनके ऊपर आरोप है, ज्ञात हो कि लॉकडाउन के आस पास ही उर्रा के लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने जाब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था,जिस पर आज कल करते हुए लगभग कई महीने बीत गए जॉब कार्ड नहीं बने,इस संबंध में फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद को भी अवगत कराया गया तथा इसकी शिकायत बलहा विधायक तक की गई लेकिन विजय शर्मा अपनी मनमानी पर अड़े रहे, उन्होंने लोगों के जॉब कार्ड तक नहीं बनाए,जिससे उर्रा के कुछ ग्रामीण परिवारों को रोजगार नहीं मिल पाया,कई महीने से लगातार प्रशासन को मिल रही विजय शर्मा की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए निलंबित कर दिया गया है, खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि विजय शर्मा की लापरवाही साबित हुई, उसी के तहत उन को निलंबित कर दिया गया है, विजय शर्मा के निलंबन के बाद अभी उर्रा गांव में किसी भी सचिव की तैनाती नहीं की गई है !