कृष्णा नगर से लापता युवक का शव पारा नहर  में मिला


ब्यूरो चीफ


 लखनऊ ।  राजधानी में इन दिनों अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । कमिश्नरी लागू होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है।वे खुलेआम अपराध करते चले जा रहे हैं। पारा कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर के सामने 560/10  के रहने वाले अब्दुल सुल्तान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल ने बताया कि उनका लड़का सानू जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष थी वह अपनी मोटर साइकिल जिसका नंबर Up32JM8795 था उससे सुबह 10 बजे घर से किसी काम से निकला था लेकिन देर शाम होने तक वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल  पर फोन किया गया लेकिन उसका फोन बंद होने से परिवार जनों ने उसकी तलाश रिश्तेदारों व परिचितों से शुरू कर दी । वहीं देर रात जब आखिरी बार उसके फोन पर फोन किया गया तो उधर से जवाब आया कि मै अभी आ रहा हूं, लेकिन वह जब नहीं आया तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कल कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई गई । गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलते ही कृष्णा नगर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। वही पारा कोतवाली क्षेत्र की नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । जब पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि यह शव सानू का है जिससे उसके परिवार जनों को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने  पंचनामा भर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं परिवार जनों ने  अपने बेटे की हत्या का शक जताया है । बताया जाता  है कि मृतक दूध  के साथ साथ एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ भी  का काम करता था।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image