कोरोना मुक्त जिला बनाना पहली प्राथमिकता: सीएमओ

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। अमेठी से आए सीएमओ ने   जिले में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही कोशिश होगी कि जिले में कोरोना से मौत न हो। कहा कि अगले हफ्ते से सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण किया जाएगा। चिकित्सकों की कमी और दवाओं की उपलब्धता को बेहतर बनाया जाएगा।


अमेठी में तैनात सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव को बहराइच का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे सीएमओ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिक जिले को कोरोना मुक्त बनाना है। सर्विलांस टीम और संपर्क में आए लोग कम पॉजिटिव निकलें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


सीएमओ ने कहा कि कोशिश होगी कि कोरोना संक्रमण से जिले में किसी की मौत न हो। आने वाले हफ्ते से जिले में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां पर चिकित्सकों की कमी होगी, वहां तैनाती के निर्देश दिए जाएंगे। सीएमओ ने कहा कि दवा की उपलब्धता सभी सीएचसी और पीएचसी पर बेहतर बनाई जाएगी। इस पर पूरा जोर दिया जाएगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image