शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
रुपईडीहा (बहराइच)। नेपाल की दांग पुलिस ने जांच के दौरान एक कार को पकड़ा। कार में सवार तीन लोग जूते में छिपाकर सोना ले जा रहे थे। तस्करों के पास से 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने बरामद सोना व कार को सीज कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेजा जाएगा।
नेपाल के जिला दांग की पुलिस गुरुवार शाम ईस्ट वेस्ट हाईवे पर गश्त कर रही थी। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता सुमित खड़का ने बताया कि पुलिस टीम लमही नगर पालिका वार्ड नंबर 9 अमिलिया के पास पहुंची। तभी कार सवार लोग आते दिखे। कार सवार लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही जूते निकलवा कर तलाशी ली गई। जूते में पुलिस को सोना मिला।प्रवक्ता डीएसपी सुमित खड़का ने कहा कि तीन लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। उनकी पहचान सुवास श्रेष्ठ घोराही, सम्मान कुमार श्रेष्ठ पोखरा और अपूर्व थैव श्रेष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 500 ग्राम सोना, 73370 रुपये नकदी भी मिली है। बरामद नकदी, सोना व कार को सीज कर दिया गया है। जबकि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेजा जाएगा।