शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश मैं उबाल में है। बुधवार को किसान पीजी कॉलेज गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिव्यांशी मिश्रा ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना से समाज बहुत आहत है। एबीवीपी सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए, जो समाज के सामने उदाहरण बन सके। इस मामले को त्वरित संज्ञान में न लेकर कोई कार्रवाई न करने वाले सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।मौके पर प्रबंधक समिति सचिव मेजर एसपी सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विभाग संगठन मंत्री हरदेव सिंह, विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार, अंजलि चौहान, शिवानी, अलीशा, आदर्श शुक्ला, अतुल प्रज्वल, सौरभ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।