संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ तहसील समाधान दिवस में 108 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से सिर्फ 11 का निस्तारण हुआ जिससकी अध्यक्षता एडीएम ने की। मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में फूलमती पत्नी भुईयादीन ढोधे ढे का पुरवा आदमपुर नौबस्ता विकासखंड गोसाईगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि आपदा के कारण 2018 में मेरा मकान गिर गया था मौके पर राजस्व विभाग द्वारा ₹2000 की राशि दी गई थी। तब से तिरपाल के सहारे बच्चों को लेकर जीवन यापन कर रही हो आवास रहने के लिए नहीं है सुल्सा मऊ निगोहा ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई कि चक मार्ग पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है जिससे विकास कार्य बाधित है चक मार्ग खाली कराया जाए, दिलीप चंद पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल टिकरा नि गोहां ने शिकायत दर्ज कराई कि माता गंगा देवी पत्नी श्यामलाल की मृत्यु 14 अगस्त 2019 को हो चुकी है मालचंद श्यामलाल की मृत्यु 2 जनवरी 18 को लक्ष्मी चंद की मृत्यु 15 सितंबर 2016 को हो चुकी है जिसकी वरासत अभी तक नहीं दर्ज हुई है ।इसी प्रकार छंगा लाल पुत्र स्वर्गीय गयादीन सुखलाल खेड़ा नवीनगर नगराम ने शिकायत दर्ज कराई की गयादीन पुत्र की मृत्यु 7नवंबर 200 7 को हो चुकी है जो कि फसली दो 1427 से 1432 दुल्हापुर हुसैनाबाद की बरसात दर्ज की जाए ।जनक दुलारी पत्नी शीतला प्रसाद जमालपुर ग्राम में गाटा संख्या 19 3, एवम् 194 का 1/ 6 भाग का बैनामा योगेंद्र अपने हक में 27 मई 2019को निष्पादित हुआ था जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जिस पर मेरा कब्जा भी है उक्त भूमि पर अनुरोध, संजय, मंटू सतीश ,सुनील आदि ने जबरन ट्रैक्टर चलवा कर जुतवा दिया मना करने पर लात घुस से मारा-पीटा और मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी ।सभी शिकायतों को निस्तारण हेत संबंधित कर्मचारियों को सौंप दिया गया । मौके पर ए डी एम,उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, भोलानाथ कनौजिया, एसीपी आज प्रभारी निरीक्षक रफी आलम मौजूद थे। 108 शिकायतों में सिर्फ 11 का मौके पर निस्तारण हुआ।