गोसाईंगंज के मीसा गाँव मे मिशन संगोष्ठी का आयोजन


संवाददाता


गोसाईगंज। गोसाईंगंज क्षेत्र के मीसा गांव में शुक्रवार को  मिशन शक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्र के साथ डीसीपी साउथ रईस अख्तर डीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा रुचिता चौधरी  एडीसीपी साउथ सुरेश चन्द्र रावत एसीपी गोसाईगंज डॉ अर्चना सिंह इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा एन्टी रोमियो टीम गोसाईगंज की प्रभारी उपनिरीक्षक नीरू यादव सहायक शिक्षा निदेशक पी ए सिंह खण्ड विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज के प्रभारी डॉ हेमन्त कुमार व ग्राम प्रधान मीसा यशोदा देवी प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार रावत रेलवे उपभोक्ता निगरानी समिति लखनऊ मण्डल के सदस्य बीरेन्द्र कुमार रावत मौजूद रहे। मुख्य अतिथि रेणुका मिश्र ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि न हो साथ कोई तो अकेले बढ़ो, आप का हौसला मजबूत होगा तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। मिशन प्रेरणा की नोडल अधिकारी व मुख्य अतिथि रेनुका मिश्र प्राथमिक विद्यालय मीसा के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, रेड ब्रिगेड संस्था द्वारा आत्म रक्षा के उपाय, ब्रेक थ्रू संस्था निशस्त्र कला के द्वारा आत्म रक्षा के उपाय बताए गए। 


अंजली के प्रयास से बदला गाँव का नाम


ब्रेकथ्रू संस्था के सहयोग से तारों की टोली कार्यक्रम के माध्यम से अंजली ने अपनी सहेलियों के साथ एक टीम बनाकर अपने गांव कूड़ामऊ का नाम बदलकर सुंदर नगर रखा लिया। उसके बताया कि जब वह किसी को गांव का नाम बताती थी तो लोग उसका मजाक बनाते थे। लेकिन उसके अथक प्रयास  से गांव का नाम राजस्व अभिलोखो ने भी बदला गया इस कार्य पर  मुख्य अतिथि ने सल्यूट कर अंजली का उत्साहवर्धन किया। मैं से नहीं हम से होता है काम पहाड़नगर की नीतू भार्गव ने स्वयं सहायता समूह के बारे में बताता उन्होंने मोमबत्ती का उद्योग लगाया है महमूदपुर की मनोरमा ने भी स्वयं सहायता समूह के बारे में बताया उन्होंने मिट्टी की बर्तनों का बारे में बताया उन्होंने बताया कि मै से काम नही बाहर बल्कि हम से सभी काम बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान ब्रेकथ्रू द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।


 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image