गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर किया गया ऑनलाइन गीत - भजन संध्या का आयोजन


चन्दौसी । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सभी जनपदों के नोडल अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में ऑनलाइन गीत व भजन संध्या का आयोजन किया गया । 


वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में ज़ूम एप पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के महाविद्यालयों से स्वयंसेविकाओं व स्वयंसेवकों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित गीत , भजन , कविता व विचार प्रस्तुत कर दोनों महान आत्माओं को याद किया व उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ झम्मन लाल पी जी कॉलेज , हसनपुर की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति शर्मा 


द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । 


बरेली की स्वयंसेविका शीतल बिष्ट ने गांधी जी का प्रिय भजन " वैष्णव जन तो तेने कहिये...." , मानी तोमर (सम्भल) ने " लोकप्रिय गीत ' दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना...." ,आशुतोष सिंह राठौर (शाहजहांपुर) रामधुन " रघुपति राघव राजा राम..." अनुराधा (हसनपुर) ने " गांधी ने चरखा चला दिया...." आदि गीत मधुर स्वरों में प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।


स्वयंसेविका वैष्णवी गुप्ता (रामपुर) , आरज़ू (बिजनौर), सिद्धि अग्रवाल , जूही यादव (अमरोहा) ने सुंदर भावयुक्त प्रेरणाप्रद कवितायें व स्वयंसेवक सर्वज्ञ गुप्ता (बदायूँ) , शहाजुद्दीन सागर (शाहजहॉपुर) व कु़ अभिलाषा यादव ने बापू व शास्त्री के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये । स्वयंसेवक अहमद द्वारा देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा.., के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।


राष्ट्रीय सेवा योजना उतर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने उपस्थित अतिथियों व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गांधी व शास्त्री जी के दिखाये मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति स्थापना की जा सकती है । डॉ श्रोती ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान कीं । 


जनपद सम्भल की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ. रीता ने कार्यक्रम का संचालन व शाहजहॉपुर की नोडल अधिकारी डॉ शबाना साजिद ने सभी उपस्थित अतिथियों व स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया ।


गीत - भजन संध्या में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ प्रीति पांडेव, (मुरादाबाद) , डॉ राकेश जायसवाल (बदायूँ) , डॉ पीयूष शर्मा (अमरोहा) , डॉ रामकुमार (रामपुर) व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ नीति शर्मा , डॉ अनुपम स्वामी , डॉ अनुभा गुप्ता , डॉ प्रेमलता कश्यप , डॉ प्रिया सिंह , डॉ आर एस यादव , डॉ प्रगति सक्सेना , डॉ एम पी सिंह , डॉ सुमन आदि उपस्थित रहे । 


 


डॉ रीता


जिला नोडल अधिकारी


राष्ट्रीय सेवा योजना


एन के बी एम जी (पी जी) कॉलेज


चन्दौसी (सम्भल)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image