शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। अयोध्या में ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर पुलिस बुधवार को पूरी तरह अलर्ट दिखी। सुबह से ही सड़कों से लेकर गलियों तक पुलिस का सायरन बजता रहा। पुलिस की टीमें गश्त करती रहीं। सीमा पर हाई अलर्ट रहा। सीमा से सटे क्षेत्रों में आने-जाने वाले हर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। फैसला आने के बाद पूरे जिले में अमन-चैन कायम रहा।
अयोध्या में ढांचा विध्वंस पर बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इस मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट का फैसला आने से पहले कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सुबह से ही पुलिस के वाहनों के हूटर व सायरन गूंजने लगे।एसपी, एएसपी व सीओ समेत सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में गश्त करने लगे। शहर के घंटाघर पुलिस चौकी पर सीओ सिटी टीएन दूबे, नगर कोतवाल रमेश कुमार आदि सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स के साथ जमे रहे।
नानपारा में एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ जंग बहाुदर यादव व कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने पैदल मार्च कर शांति व व्यवस्था का जायजा लिया। एएसपी ने लोगों से बातचीत कर जनता के मन की बात जानी। साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। सुबह से ही शहर के घंटाघर बाजार में स्थित दुकानें खुल गई थीं। आम दिन जैसा ही माहौल बना रहा। फैसले को जानने के लिए लोग मोबाइल व टीवी से चिपके रहे। बॉर्डर पर चला चेकिंग अभियान
भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा बॉर्डर की सीमा खुली है। बॉर्डर से सटे रुपईडीहा, सुजौली, नवाबगंज, मुर्तिहा व मोतीपुर के थानाध्यक्षों ने दलबल के साथ दिनभर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले हर वाहन चालकों व व्यक्तियों से पूछताछ की गई। एसएसबी के जवान भी बॉर्डर पर लगातार गश्त करते रहे।
चौकसी बरतने के दिए थे निर्देश
फैसले को लेकर पूरे जिले में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने लगातार गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। सुबह से ही पुलिस जायजा लेती रही। सोशल मीडिया पर नजर बनी हुई थी। सभी थानाध्यक्षों को भी सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिए गए थे। पूरे जिले में अमन-चैन कायम रहा।
- डॉ. विपिन मिश्रा, एसपी