धर्मनगरी अयोध्या परिक्रमा पथ के गजेबो से दिखेगी गजब की रामनगरी

ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी


*अयोध्या* : राममंदिर निर्माण ने देश-दुनिया के पर्यटकों में अयोध्या के प्रति आकर्षण और बढ़ाया है। रामनगरी आने के बाद पर्यटक यहां के नजारे जरूर सहेज कर अपने साथ ले जाना चाहेंगे। इसलिए भी पर्यटन विभाग खास इंतजाम कर रहा है। आने वाले दिनों में रामनगरी के गजेबो (फोटो खिचाने के लिए छतरीनुमा स्थान) में बैठ कर पर्यटक और श्रद्धालु रामनगरी का नजारा देख सकेंगे और कैमरे में कैद कर सकेंगे।


       *रामनगरी में 20 गजेबो बनाए जा रहे हैं। रामकथा पार्क, तुलसी उद्यान, राजघाट स्थित ऋषभदेव पार्क सहित पंचकोसी परिक्रमा पथ पर इनका निर्माण कराया जा रहा है। सर्वाधिक गजेबो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बनेंगे ताकि परिक्रमा में लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा फोटो सेशन प्वाइंट मिल सके। पंचकोसी परिक्रमा रामनगरी के भीतर से होकर गुजरती है। ऐसे में फोटो खींचने के लिए गजेबो काफी बेहतर साबित होगा। यह प्रयोग रामनगरी में पहली बार हो रहा है। एक गजेबो की लागत दस लाख रुपये है। दो करोड़ की लागत से सभी गजेबो बनकर तैयार होंगे। पत्थरों से बन रहे यह गजेबो देखने में भी काफी गजब के हैं। दिसंबर तक सभी गजेबो का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव की देखरेख में पर्यटन की योजनाएं परवान चढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि रामनगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।*


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image