बहराइच कार्यालय।
बहराइच।भारत विकास परिषद शाखा बहराइच की एक नई कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रदीप केडिया के निर्देशानुसार आज भारत विकास सेवा संस्थान ट्रस्ट श्याम कांप्लेक्स आसाम रोड पर आयोजित की गयी आहूत की गई।दीप प्रज्वलन कर नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रदीप केडिया व सचिव बैजनाथ रस्तोगी व वित्त सचिव प्रदीप ड्रोलिया नामित किये गए ।इसके उरन्त नए पदाधिकारियों का परिचय कर प्रपत्र वितरण किया गया।जिला सचिव जय प्रकाश सक्सेना जी द्वारा बैठक मे गत वर्ष व इस सत्र में किये गये सेवा कार्य और वित्तसचिव प्रदीप ड्रोलिया के द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।शाखा सचिव बैजनाथ रस्तोगी जी के द्वारा इस सत्र के आगामी सेवाकार्य की योजना को प्रस्तुत करने पर सभी पदाधिकारियों ने विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की।इस अवसर पर संरक्षक राकेश रस्तोगी ,सन्तराम सिंह,शीतलप्रसाद ,रामगोपाल अग्रवाल, कैलाश नाथ डालमिया, मुरली मनोहर मातनहेलिया जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष अजय ड्रोलिया, जिलासचिव जयप्रकाश सक्सेना , उपाध्यक्ष आनन्द कुमार गॉड,अशोक गुप्ता, भीख चंद अग्रवाल, सहसचिव शरद काबरा , कृष्ण गोपाल टेकड़ीवाल ,मनोज सक्सेना, परमार्थसेन चौधरी, महिला संयोजिका श्रीमती हेमा निगम, पल्लवी केडिया ,चेतना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र गुप्ता, अमित शर्मा, मार्गदर्शक मण्डल देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, राकेश दोचानिया ,सुशील ड्रोलिया, सुनील मातनहेलिया, चिकित्सा प्रमुख डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,डॉ अतुल टण्डन, डॉ विजय अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रमुख निकुंज केडिया ,कुमार वैभव श्रीवास्तव, विधि प्रमुख सुमित गोयल, विनय सिंह विसेन, पर्यावरण प्रमुख रामकिशोर गुप्ता, नीरज अग्रवाल, स्वच्छता प्रमुख श्यामसुन्दर अग्रवाल, आपदा प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव, सनत कुमार पाठक, ,स्थायी प्रमुख अतुल गुप्ता,विकास मित्तल पदाधिकारी गण मनोनीत किये गए।