शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ भाजपा सरकार में बहन बेटियों के साथ हो रहे इस बर्बरता एवं क्रूरता पर गांधीजी की लाठी पखवारा मनाते हुए आत्मरक्षा एवम् सम्मान के लिए जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वर्गीय महेंद्र सिंह की 85 वी जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए । कांग्रेस किसान कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित गांधी जयंती पखवारा में बेटियों को आत्मरक्षा एवं सम्मान के लिए गांधी की लाठी नाम से प्रतीकात्मक( 5) फीट की लाठी भेंट करते हुए तरुण पटेल ने कहां कि भाजपा सरकार की नीतियों से चारों ओर त्राहि त्राहि मची है बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है ।गांधी जी लाठी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को प्रतिकात्मक लाठी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । किसानों की ओर से आत्म रक्षा के लिए प्रेरित किया गया जिसमें स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की 85 वी जयंती के अवसर पर पांच फिट की लाठी भेंट करते हुए प्रभारी किसान मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हाथरस में जो घटना हुई बलरामपुर में सहारनपुर में जितनी भी निंदा की जाए कम है इससे बचाव के लिए बस एक ही रास्ता है जैसे अंग्रेजों की हुकूमत से जल रहे भारत को गांधी जी ने लाठी लेकर सत्य आहिंसा का मार्ग दिखाया था वह लाठी अब देश की बेटियों के आत्म रक्षा व सम्मान, में सहायक सिद्ध होंगी ।इस मौके पर आराधना मिश्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थी अजय कुमार लल्लू तथा तरुण पटेल किसान कांग्रेस अध्यक्ष मध्य जोन उपस्थित थे सभी ने महिलाओं को सत्य अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा दी ।