संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ घर से पत्नी को लेकर निकले रास्ते में बाइक से गिरने से गंभीर रूप से घायल पत्नी की मौत हो गई परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र सिसेंडी निवासी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिबू की पत्नी रेशमा की तबीयत ठीक नहीं थी जिसके सीने में दर्द हो रहा था सुबह बृहस्पतिवार को घर से लेकर निकले शिबू अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे की पत्नी अचानक सिसेंडी में तालाब किनारे सड़क पर गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे पत्नी को डॉक्टरों ने जवाब दे दिया जो दूसरी जगह ले गए वहां भी जवाब मिलने पर रास्ते में पत्नी रेशमा की मौत हो गई जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया कि पति शिबू पत्नी से तलाक मांग रहा था मृतक के तीन संताने हैं जिसमें तानिश 8 वर्ष जीशान 3 वर्ष आरिफ 5 वर्ष है बहन सलमा, शबनम भाई सुलेमान और फुरकान हैं घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।