अवैध मसाला फैक्ट्री पकड़ी, सीज

 



शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ 


बहराइच। खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को नानपारा बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास तमाचपुर गांव में अवैध तरीके से संचालित एक मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मौके पर साढ़े चार क्विंटल से अधिक मिलावटी पिसी धनिया, हल्दी व लाल मिर्च का पाउडर बरामद कर फैक्ट्री को सीज कर दिया। टीम ने मसालों के तीन नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।


नानपारा बाईपास रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास तमाचपुर गांव में अरसे से अवैध मसाला फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग को इसकी भनक लगी। इस पर विभाग के अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप वर्मा, राजेंद्र पांडेय व एसपीएन सिंह की टीम ने अवैध मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा।


जांच के दौरान मौके पर मौजूद फैक्ट्री संचालक समीर से जब टीम ने मसाला फैक्ट्री के संचालन के कागजात मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। फैक्ट्री पूरी तरह से अवैध तरीके से संचालित हुई पाई गई। टीम ने फैक्ट्री पर तैयार चार क्विंटल 90 किलो पिसी मिलावटी धनिया, तीन किलो हल्दी व पांच किलो लाल मिर्च बरामद की। टीम ने बरामद मसाले के नमूना भरकर मसाले व फैक्ट्री को सीज कर दिया।


 


विभाग के डीओ विनोद शर्मा ने बताया कि अवैध मसाला फैक्ट्री का संचालन अरसे से हो रहा था। उन्होंने बताया कि बरामद तीनों मसालों के नमूने भरकर मसाला व फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है।


डीओ ने बताया कि बरामद मसाले में प्रथम दृष्टया भूसी जैसी गंदी चीज, रंगों आदि की मिलावट होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी। डीओ ने बताया कि फैक्ट्री संचालक से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। शीघ्र ही जिले में टीमें गठित कर खुले मसालों के फुटकर व थोक विक्रेता के यहां छापा मारकर जांच शुरू की जायेगी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image