शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बाबागंज (बहराइच)। जन समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को मासिक बैठक की। इसके बाद सभी ने आठ सूत्री ज्ञापन बीडीओ के प्रतिनिधि को सौंपकर आवास, सड़क और शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जांच कराने की मांग की।
नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय में भारतीय किसान यूनियन भदौरिया गुट के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने आठ सूत्री ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि माधवपुर गांव के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया है। शौचालय निर्माण में जमकर हेराफेरी की गई है। जिसकी जांच उच्चाधिकारियों से कराई जाए।
इसके अलावा लखैया व पुजारी गांव के लोगों को शौचालय दिलवाने, दर्जीपुरवा गांव में अपात्रों को मिले आवास की जांच कराने के साथ बरवलिया चौराहे स्थित नहर पुल के पास हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाया जाए। इस दौरान काफी संख्या में किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे।