आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक धर्मसिंहवा थाने में संपन्न


रमेश कुमार मध्देशिया


धर्मसिंहवा/ सन्त कबीर नगर: आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, चेहल्लुम व दशहरा को लेकर बुधवार को धर्मसिंहवा थाना परिसर में उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्रधिकारी राम प्रकाश व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों चेहल्लुम दुर्गा पूजा दशहरा आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक_ दिशा निर्देश देते हुए आये हुए सभी सम्मानित लोगों से आग्रह करते हुए उन्हें अवगत कराया कि सभी लोग त्योहारों को अपने घरों में मनाए व अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी अवगत करा दें कि कोविड-19 के कारण शासनात्मक आदेश है की त्यौहारों को शांति ढंग से घर पर ही रहकर मनाए।उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस को कहा गया है कि विवादित स्थलों का भ्रमण कर लोगों में शान्ति बनाए रखें तथा अफवाहों पर सतर्क रहते हुए उसका तत्काल खण्डन करें। इस मौके पर बीजेपी विनोद पांडेय , भाजपा किसान मोर्चा के अरविंद यादव,प्रमोद निषाद , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ वर्मा, महेश वर्मा ,ओम प्रकाश मोदनवाल , मौलाना वारिस अली ,अश्वनी शुक्ला राम शुभम दुबे राधेश्याम शुक्ला जावेद खान महेश वर्मा संजय पांडे विनोद अर्कवंशी , प्रदीप पटवा ,धर्मेंद्र वर्मा, अल्लाभेज, हरिओम शुक्ला, महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image