शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र डेहवा में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 6 अभियुक्तों को 90000 नगदी व 5 मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र डेहवा में पुलिस को सूचना मिली कि सार्वजनिक तौर से जुआ हो रहा है मौके पर सट्टा लगाने वाले नवीन कुमार सैनी के घर के अंदर 6 लोग मौजूद थे मिले जो आई पी एल मैचों में सट्टा लगा लगा रहे थे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर, अपर उपायुक्त सुरेश चंद रावत, एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी निरीक्षक जी डी शुक्ला एवं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रफी आलम के द्वारा डेहवा में जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को घर के अंदर से पुलिस ने पकड़ लिया जिन्हें रविवार की रात कोतवाली ले आई जिसमें पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सौरभ सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह धनवारा मोहनलालगंज, आलोक कुमार पुत्र श्याम बहादुर यादव कुसली खेड़ा मोहनलालगंज, अंकुर कुमार पुत्र राम खेलावन लोधी डेहवा मोहनलालगंज, नवीन सैनी पुत्र बद्री विशाल सैनी डेहवा , रामकृपाल पुत्र रामफेर नाई डेहवा ,दिलीप कुमार पुत्र बृजलाल हुलास खेड़ा मोहनलालगंज सभी के पास से ₹90000 नगदी व 5 मोबाइल फोन तथा एक पेन पुलिस ने बरामद किया जिसमें पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जी डी शुक्ला,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रफी आलम, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश चंद साहनी, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित ,मोहम्मद रईस, विपिन कुमार मौर्य मौजूद थे जो कि आई पी एल मैच मुंबई इंडियन व राजस्थान रॉयल के नाम पर सट्टे बाजी लगा रहे थे।सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।