अनुप्रिया पटेल ने बढ़ाया प्रमोद सिंह का कद
दैनिक दिग्राम टुडे
ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी
अयोध्या : अपना दल नेता प्रमोद सिंह का कद बढ़ाते हुए उन्हें पार्टी प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने युवा नेता प्रमोद सिंह को पार्टी के युवा मंच का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
*बताते चलें कि बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल पार्टी से प्रमोद सिंह अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार थे। किंतु भारतीय जनता पार्टी एवं अपना दल के गठबंधन के चलते गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे। जिन्हें जिताने में युवा नेता प्रमोद सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी थी।*
*उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के युवा समुदाय सहित क्षत्रियों को संगठित करने में महती भूमिका निभाई थी। यही नहीं इसके पूर्व भी पार्टी प्रमुख अनुप्रिया पटेल जी के साथ अलग पार्टी बनाने में उन्होंने मजबूती के साथ उनका साथ दिया था। वहीं दूसरी ओर उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है युवाओं ने उन्हें आगे बढ़ने में पग पग पर साथ देने का ऐलान कर दिया है तथा मिठाईयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं।*