विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्रामसभा रूढ़ी में मनरेगा प्रकरण में बी.डी.ओ.ने अपना पल्ला झाड़ा   

 ब्यूरो रिपोर्ट- अंबेडकरनगर


जनपद अम्बेडकरनगर के विकासखंड रामनगर आलापुर के अंतर्गत ग्रामसभा रूढ़ी में प्रधान के ऊपर दर्जनों महिलाओं ने यह आरोप लगाया है कि लाॅक डाउन के पहले फरवरी माह से आज तक का मनरेगा की मजदूरी नहीं दिये है इनका आरोप है कि जब हम मजदूरी का पैसा मांगने के लिए जाते है तो प्रधान व रोजगार सेवक आज कल कहकर वापस भेज देते है पूछने पर कहती है कि हम महिलायें कहां और किसके पास जायें।जहां लाॅकडाउन में पूरे विश्व में कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ हम गरीब महिलाओं की मजदूरी नहीं मिल पा रही है जिसमें मजदूर महिलाओं ने मीडिया के समक्ष अपने बयान मे साफ कहा है कि प्रधान रोजगार सेवक ने उनका शोषण किया है जबकि मजदूर महिलाएं केवट जाति की हैं उक्त प्रकरण के बावजूद जब मीडिया ने सम्बन्धित ग्राम सभा के ग्राम सचिव से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने फीडिंग का हवाला देते हुए निकल गए तत्पश्चात रामनगर विकासखंड के बी.डी.ओ.से भी मीडिया ने सम्पर्क किया तो उन्होंने ने साफ प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक की तरफ इशारा करते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए निकल गए बयान दर्ज कराने में से फूला देवी, इसरावती,गेना देवी, हीरा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image