वर्ल्ड वूमेन फोर चैंलेज के तत्वावधान में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन अत्यंत सफलता पूर्ण किया गया।
आदरणीय श्री सुरेश वर्मा जी ,आदरणीय करुणा जी, आदरणीय पुष्पा सहाय जी के तत्वधान में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय गीता चौबे 'गूँज' जी ने सभी आमंत्रित कवयित्रियों को बड़े धैर्य और स्नेहपूर्वक सुना, सराहा और अपना आशीर्वाद भी दिया । आदरणीय रेनू बाला धर जी की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम के अंत में आदरणीया रूणा रश्मि 'दीप्त' द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय संचालिका आ. मुनमुन ढाली जी को जाता है जिन्होंने अपनी मीठी वाणी और मधुर मुस्कान से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्रस्तुत की गई सभी कविताओं में हिन्दी के प्रति प्यार मुखरित हो उठा। हिंदी से हमें बहुत प्यार है और हिंदी भाषा को मुख्यधारा में लाने के लिए हम भरसक प्रयास करते रहेंगे ।कार्यक्रम में 30 कवयित्रियों ने अपनी -अपनी रचना सुनाई।