शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज , लखनऊ । पुलिस आयुक्त व उपायुक्त के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आयुक्त सुजीत कुमार पांडे व ए सी पी प्रवीण मलिक मोहनलाल गंज के मार्गदर्शन व इस्पेक्टर जीडी शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सवार स्मैक तस्कर को धर दबोचा । पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम उप निरीक्षक सचिन कुमार सिंह , होरीलाल व हेड कॉन्स्टेबल भूपेश विक्रम सिंह व गोपाल सिंह यादव और सिपाही अश्वनी दीक्षित मो०रईश के साथ खुजौली चौकी के पास लगे बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी ग़ोसाईगंज की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार नम्बर यू पी 32 एफ एस 3271 तेज रफ्तार से आती दिखाई दी । चेक पोस्ट पर पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख कार चालक सकपका गया जिसके हाव भाव देख पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस टीम ने कार सवार को रोक कर कार की तलाशी ली कार में 256 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई उसके बाद पुलिस टीम ने कार चालक से उसका नाम व पता पूछा तो कार चालक ने अपना नाम ताज मोहम्मद उर्फ सलमान पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम बासा थाना मसौली जनपद बाराबंकी के मूल निवासी बताया तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तस्कर को बरामद हुए माल सहित कोतवाली ले आयी वही जब इस सम्बंध में इस्पेक्टर जी डी शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए अवैध स्मैक तस्कर के पास से कार व 256 ग्राम नाजायज स्मैक सहित 2600 रुपया नगद व एक मोबाइल बरामद हुआ जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेज दिया गया ।