लोगों ने दी नम आंखों से विदाई , कहा थानाध्यक्ष का कार्यकाल रहेगा हमेशा याद
भव्य रुप से फूल मालाओं के साथ हुई थानाध्यक्ष की विदाई
दि ग्राम टुडे ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर ।आलापुुर सर्किल के राजेसुलतानपुर थाना अध्यक्ष रामलखन पटेल का हुआ स्थानांतरण। काफी सोच बुझ व्यक्तित्व के धनी कहे जाने वाले राम लखन पटेल जी का हुआ स्थानांतरण जिसकी सूचना सुन आसपास के जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने थाने पर पहुंचकर भव्य रुप से किया थानाध्यक्ष राम लखन पटेल का विदाई समारोह। डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में राम लखन पटेल जी ने अपना भरपूर योगदान दिया जिससे उक्त थाने के अंतर्गत सभी ग्राम वासियों ने थानाध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त किया वह तमाम गरीबा आशा है भी इनकी विदाई समारोह में पहुंचकर दुआओं से इनकी खुशी मांगी सूत्रों की माने तो ऐसे थानाध्यक्ष को जनता बड़े नसीबों से पाती है जिसकी जितनी सराहना प्रशंसा की जाए वह भी कम है विदाई समारोह के मौके पर मौजूद लोगों की आंखें हुई नम। जाते जाते थानाध्यक्ष राम लखन पटेल ने भी लोगों का आभार व्यक्त किया हुआ लोगों से किया निवेदन जाने अनजाने में हुए बोल जल्दी आप लोग दिल पर ना लीजिएगा पुलिस प्रशासन का स्थानांतरण लगा रहता है पर के आदेश को मानना पड़ता है सबसे निवेदन करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग भाईचारा प्रेम ला बनाकर रहिएगा मेरी विदाई भले हो रही है आप लोग ने जो प्यार और स्नेह दिया है वह हमेशा याद रहेगा लोगों से निवेदन किया कि आप लोग कानून को कभी हाथ में ना लीजिएगा का निर्देश देते हुए सभी से आशीर्वाद लेते हुए काफिले के साथ थानाध्यक्ष राम लखन पटेल हुए रवाना आपको बता दें कि अंबेडकर नगर के आदेश पर जनपद के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों के हुए
तबादले में राजेसुलतानपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल का तबादला लगभग डेढ़ वर्ष के सराहनीय कार्यकाल के बाद सम्मनपुर किया गया । मालूम हो थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के विदाई समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित होकर थानाध्यक्ष को फूल मालाओं से लादकर विदा किया और 15 महीने के कार्यकाल को याद कर सभी लोगों ने थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की सराहना की ।ज्ञात हो अपने 15 महीने के कार्यकाल में इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने एक अलग छाप छोड़ी और राजेसुलतानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के प्रयास से थाने का कायाकल्प हो गया । जिस थाने पर पहुंचने पर गंदगी का अंबार लगा रहता था आज वही थाना व्यवस्थित और साफ सफाई से परिपूर्ण नजर आता है वही क्षेत्रवासियों में इंस्पेक्टर राम लखन पटेल का व्यवहार एवं कार्य सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों ने की है । विदाई के वक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने इंस्पेक्टर राम लखन पटेल को विदा किया और नवागत थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर की कमान संभाली जिनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रामशरीक सिंह कृष्णभगवान मिश्रा ब्लाक प्रमुख जहांगीरगंज धर्मराज यादव क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर मोहम्मद असलम अंसारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज जायसवाल विवेक सिंह रामचरन सिंह,सुरेन्द्र वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पदुमपुर ज्ञानेश वर्मा भाजपा नेता राम विनय वर्मा भाजपा नेता प्रिंस, मोहम्मद शाहिद अंसारी, वर्मा भाजपा नेता रविंद्र सिंह उर्फ रामा वर्मा संतोष कुमार सिंह, निरंकार तिवारी भाजपा नेता संतोष दुबे हरिश्चंद्र चंद्र गौतम व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर साहू, सूरज सिंह गुड्डू चौबे रमेश मद्धेशिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।