स्टाम्प की काला बाजारी करा रही सरकार : ओ.पी. यादव

 



महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को भेजा गया शिकायती फैक्स


20 रूपये का स्टाम्प 50 रूपये में तथा 50 रूपया वाला 80 रूपये में बिक रहा स्टाम्प


ब्यूरो अंजनी कुमार


रायबरेली । सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीसी ओ.पी. यादव ने महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 को फैक्स भेजकर स्टाम्प की कालाबाजारी रोकने व स्टाम्प उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृतिम स्टाम्प कमी कराके स्टाम्प की काला बाजारी को बढ़ावा दे रही है। स्टाम्प से जुड़े सक्षम अधिकारी कोई कार्यवाही करने के बजाय स्टाम्प वेन्डरों के जरिये अपनी जेबे भरने में लगे हैं। धड़ल्ले से हो रही स्टाम्प काला बाजारी रोकने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं। बाजार से 10 रूपये मूल्य के स्टाम्प पूरी तरह से गायब है, किसी स्टाम्पवेन्डर के पास यदि है भी तो 10 रूपये का स्टाम्प 50 रूपये से 100 रूपये तक में बिकता है। किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी सहित सभी वर्ग के लोगों को शपथ-पत्र के लिए 10 रूपये मूल्य के स्टाम्प की आवश्यकता होती है, जो बाजार से गायब है, जिसके अभाव में लोगों को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक कष्ट उठाना पड़ रहा है। 10 रूपये मूल्य के स्टाम्प के स्थान पर लोग 20 व 50 रूपये के मूल्य के स्टाम्प के लिए 100 रूपये तक खर्च कर रहे हैं। 20 रूपये मूल्य व 50 रूपये मूल्य के स्टाम्प का कृतिम अभाव बनाकर क्रमशः 50 रूपये व 80 रूपये में बेंचे जा रहे हैं। ई-स्टाम्प अनुज्ञापियों की संख्या नगण्य है, लेकिन वे भी निर्धारित मूल्य से छोटे स्टाम्प देयों के दाम पर बेंच रहे हैं। यही नहीं कोषागार से बेंचे जाने वाले स्टाम्पों में कोषागार के कर्मचारी 20 प्रतिशत अधिक दाम वसूल रहे हैं। श्री यादव ने महामहिम राज्यपाल को फैक्स भेजकर छोटे स्टाम्प उपलब्ध कराने व स्टाम्प की काला बाजारी रोके जाने की मांग की है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image