शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से शिक्षक एमएलसी व पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन प्रद्युम्न कुमार ने जिला प्रवास के दौरान चित्तौरा, गोकुलपुर, अयोध्या और नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। क्षेत्रीय महामंत्री ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर कार्यकर्ता पूरा ध्यान लगाएं। अपने बूथों के मतदाताओं के नाम जरूर शामिल कराएं। शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों में भी कार्यकर्ता जुट जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने पार्टी कार्यक्रमों को और अधिक गतिशील बनाए जाने पर जोर दिया।बैठक का संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक, पुष्पा चौधरी, दीपक सत्या, सुनील श्रीवास्तव, हेमा निगम, डिंपल जैन, बृजेश पांडेय, अमित शर्मा, मनीष दूबे, अजीत सिंह, विपिन यज्ञसैनी, अखिलेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे।