लुधियाना । शिक्षक दिवस और हिन्दी दिवस को संयुक्त रूप से मनाने के लिए लुधियाना महिला काव्य मंच की इस माह की काव्य गोष्ठी आनलाइन आयोजित की गई। डॉ० दुर्गा सिन्हा 'उदार' जी,अंतर्राष्ट्रीय महासचिव, महिला काव्य मंच की अध्यक्षता में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में मंच संचालन छाया शर्मा जी ने बहुत ही बेहतरीन और प्रभावी ढंग से किया। संस्थापक आदरणीय नरेश नाज जी और श्रीमती नियति नाज जी के "मन से मंच तक" के अंतर्गत महिलाओं को अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने के लिए प्रदत्त इस मंच पर लगभग सोलह कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से अभिभूत किया। अर्चना खापरान जी द्वारा सरस्वती वंदना और बेनु सतीश कांत जी के स्वागती भाषण से इस सुरमयी शाम का आगाज़ हुआ। अर्चना खापरान, ममता जैन, प्रीती कुमारी, मोनिका चौधरी, श्रद्धा शुक्ला, दीपा सिंह और रमनदीप कौर जी ने जहां गुरु की महिमा का बयान किया, वहीं बेनु सतीश कांत,इरादीप त्रेहन, छाया शर्मा, डा. मोनिका शर्मा,सीमा भाटिया ने हिंदी की महत्ता पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। नीलू बग्गा लुधियानवी, सीमा वर्मा, मोनिका कटारिया जी ने भी विविध विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर अपनी सशक्त लेखनी का परिचय दिया। काव्य गोष्ठी के अंत में श्रीमती दुर्गा सिन्हा जी ने सभी रचनाओं की खूबसूरत समीक्षा करते हुए अपनी सुंदर रचनाओं का पाठ किया और कवयित्रियों का मार्गदर्शन किया। बेनु सतीश कांत जी ने सभी रचनाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षक दिवस और हिंदी दिवस के अवसर पर आनलाइन कवि गोष्ठी आयोजित