ब्यूरो रिपोर्ट- अंबेडकर नगर।
*राजेसुलतानपुर अम्बेडकरनगर*/- जिले के विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम सभा राजेश्हरियारपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन में धड़ल्ले से पीले ईंट और एक बारह के मसाले के साथ घटिया मसाले से *ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से निर्माण कराया जा रहा है। सरकार के द्वारा जो मानक दिया गया है उसके विपरीत ग्राम प्रधान* द्वारा धड़ल्ले से काम कराया जा रहा है। पूरे निर्माण में पीले ईट के साथ एक बारह के मसाले से इस कदर निर्माण कराया जा रहा है मानो लग रहा है कि ग्राम प्रधान से उस निर्माण कार्य से कोई मतलब नहीं है। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी बंदरबाट के चक्कर में घटिया किस्म के ईट व सफेद बालू से निर्माण करवाया जा रहा है। वही जब पंचायत भवन के घटिया निर्माण के बारे में एडीओ पंचायत जहांगीरगंज अजय मौर्य से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करवाई जाएगी।जब सरकारी मानक के बारे में पूछा गया तो ग्राम प्रधान तू नहीं मिले लेकिन उनका लड़का शमशेर ने बात किया और उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है लेकिन पंचायत भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे तो वहां कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि एक बारह के मसाले से कार्य करवाया जा रहा है। इससे आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि कभी भी निर्माण होने के बाद यह पंचायत भवन गिर सकता है जिससे कोई भी घटना हो सकती हैं। इस बात का थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।