दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी मण्डल ब्यूरो चीफ
श्रावस्ती : भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को संगठन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिले में 70 स्थानों पर साफ-सफाई कर सेवा कार्यों को बढ़ावा दिया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने का भी संकल्प लिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने भिनगा नगर के केशवनगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई की। इकौना नगर के टीचर कालोनी में श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मुहल्ले के गलियों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी, दूधनाथ शुक्ला आदि ने मुहल्ले में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।