सवा दो करोड़ खर्च, मगर नहीं शुरू हुआ तेजवापुर उपकेंद्र


शिवम त्रिवेदी


तेजवापुर (बहराइच)। तेजवापुर ग्राम पंचायत में तीन वर्ष पूर्व सवा दो करोड़ रुपये से विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था। अभी तक विद्युत उपकेंद्र का संचालन नहीं हो सका है। इससे क्षेत्र की लगभग एक लाख आबादी को लो वोल्टेज व बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र संचालन की मांग की, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


महसी तहसील अंतर्गत तेजवापुर विकास खंड के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व बिजली कटौती से परेशान होना पड़ता है। इसकी शिकायत लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों से भी की। इस पर पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों ने उपकेंद्र की स्थापना को लेकर शासन को पत्र लिखा था।शासन ने विद्युत उपकेंद्र निर्माण को हरी झंडी देते हुए लगभग सवा दो करोड़ रुपये मंजूर कर दिया। तेजवापुर गांव में वर्ष 2016 में 33/11 विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शुरू हुआ। उपकेंद्र का निर्माण लगभग एक वर्ष में पूरा हो गया।


वर्ष 2017 में उपकेंद्र का निर्माण कर उसे विभागीय अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद अभी तक उपकेंद्र का संचालन शुरू नहीं हो सका है। जिससे क्षेत्र के लोगों को आज भी लो वोल्टेज व विद्युत कटौती से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की, लेकिन पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे तेजवापुर विकास खंड के 100 गांवों की लगभग एक लाख की आबादी बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है। सभी ने एक्सईएन को पत्र भेजकर बिजली उपकेंद्र संचालित कराए जाने की मांग की है। उपकेंद्र पर नहीं पहुंचे उपकरण


तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण लगभग तीन वर्ष पूर्व करा दिया गया है, लेकिन अभी तक उपकेंद्र पर संचालन के लिए कोई उपकरण नहीं पहुंचा है। ऐसे में इसका संचालन कब होगा, इसको लेकर ग्रामीण भी हैरत में हैं।


इन गांवों को मिलेगी राहत


तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र का संचालन शुरू होने से विकास खंड के बेड़नापुर, कहारनपुरवा, बालासरांय, रामहर्षपुरवा, फत्तेपुर, बेहटाभया, करीघाट, गनियापुर, चेतरा, चाईनपुरवा, मोगलहा, सबलापुर, दहाव, दुलम्हा, मुरावनपुरवा समेत 100 गांवों को लाभ मिलेगा।


जल्द शुरू होगा उपकेंद्र


टिकोरामोड़ विद्युत उपकेंद्र से 33 हजार की लाइन खींचने के लिए प्रस्ताव हो गया था। काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही लाइन तेजवापुर में पहुंच जाएगी। जिससे विद्युत उपकेंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image