ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर अंबेडकरनगर में युजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिनांक 14/7/2020 को 1-जनपद मुख्यालय पर दिया गया जिसका नेतृत्व चारों युग के प्रकोष्ठ के नेतृत्व में दिया गया और निम्न मांग की गई।
2-जनपद अंबेडकर नगर में किसानों के हालात अत्यंत दयनीय हैं उन्हें ना तो समय से यूरिया खाद मिलती है और ना ही सिंचाई के लिए बिजली कृषि रक्षा इकाई पर यंत्रों के अनुदान ऊपर घोटाला हो रहा है कृषि रक्षा इकाई पर बीज की उपलब्धता भी नहीं हो पा रही है वह तो सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए।
जनपद अंबेडकर नगर में इंजीनियरिंग मेडिकल बी.एड समेत समस्त शिक्षकों एवं प्रशिक्षण संस्थानों की फीस काफी महंगी हो गई है निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा को महानगर के छात्रों एवं अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसका तत्काल निस्तारण करवाया जाए।
3-जनपद में बेरोजगारी का स्तर अपने उच्चतम शिखर पर है छात्र नौजवान काफी संख्या में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं एम.बी.बी.एस बी.एड बी.पी.एड बी.एस.सी ए.एन.एम जी.एन.एम जैसी योग्यता लेकर छात्र रोजगार नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं चीन को रोजगार देने के लिए सरकार से कोई ठोस कदम उठाए
4-जनपद में सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण करने के कारण रोजगार का अवसर समाप्त हो रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है निजी करण से जहां एक ओर पूंजीपति मजबूत हो रहे हैं तो वही बेरोजगारी का स्तर भी बढ़ रहा है सरकार निजी करण को तत्काल रोकते हुए उचित कार्यवायी करें
5-जनपद अंबेडकर नगर सहित संपूर्ण प्रदेश में आरक्षण व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है 69000 शिक्षक भर्ती मेडिकल प्रवेश इंजीनियरिंग प्रवेश सहित अनेकों प्रवेश व भारतीयों में पिछड़े जातियों सहित अनुसूचित जातियों जनजातियों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है सरकार को ठोस कदम उठाए
6-जनपद अंबेडकर नगर सहित संपूर्ण प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बी.एड के छात्रों का प्रवेश निशुल्क किया जाए वर्तमान समय में निशुल्क प्रवेश की सुविधा निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अनुमान नहीं है कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसकल यादव जी ने झंडा दिखा करके किया समाजवादी पार्टी कार्यालय से नौजवानों का एक लंबा हुजूम निकला कार्यक्रम का नेतृत्व वही योजन के प्रदुम्न बबलू यादव मोहम्मद सहीम पूर्व जिला अध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड जंग बहादुर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र सभा के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर नौजवानों ने समाजवादी पार्टी कार्यालय से निकलकर पटेल तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर महासचिव मुजीब अहमद सोनू अभिषेक सिंह महेंद्र यादव हेमंत यादव अंकुश वर्मा जिला पंचायत सदस्य गण अनवर सादात अंसारी मुन्ना हरिकेश यादव जगदीश राजभर वीरेंद्र यादव अंकित यादव रत्नाकर यादव सुधीर यादव रवि गुप्ता रजनी कांत राजभर दिनेश राजभर अखिलेश मौर्या लक्ष्मीकांत कश्यप राजन कनौजिया सुरेंद्र निषाद नरेंद्र यादव अजय यादव दिग्विजय यादव सूरज अहलादे सहित आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।