संवाददात
लखनऊ। में श्रम विभाग, नया सवेरा,प्रथम संस्था, ऐ एच टी यु,पुलिस विभाग,चाइल्डलाइन, मन फाउंडेशन,एक्शन ऐड के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रमिकों के लिए आलमबाग में अवेयरनेस व रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें सभी दुकानदारों को बाल श्रम न कराए जाने को कहा गया व 6 बालश्रमिकों को शॉप से छुड़ाया गया सभी बच्चो को आगे की कार्यवाही के लिए बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया यह जानकारी हमे प्रथम संस्था के राज्यसमन्वयक अमर सिंह ने दी।आज की गई कार्यवाही में श्रम विभाग ,पुलिस,चाइल्डलाइन, नया सवेरा, प्रथम संस्था,मन फाउंडेशन, एक्शन ऐड आदि संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।