शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को मजबूत बनाने के लिए बटुरहा गांव में बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित नै की।
प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित नै बताया कि बैठक में विकास व समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने के लिए ग्राम बटुरहा से उमेश मिश्र, ग्राम सिंगोही से रमेश चंद्र मिश्र, ग्राम बहेलिया से उमेश कुमार गौड़ व ग्राम ब्राह्मीदिहा से विक्रम मिश्र को अध्यक्ष चुना गया है।
नए ग्राम अध्यक्षों से एक सप्ताह के अंदर अपनी टीम गठित करके जिला अध्यक्ष को सूचित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर जिला संयोजक प्रदीप पांडेय, जिला सह संयोजक अखिलेश शुक्ल, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम पाठक, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अवस्थी, मंत्री विवेक शुक्ल आदि मौजूद रहे।