केएल शाही
वाराणसी। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव अनवर अली एवं वाराणसी प्रभारी बीपत यादव ने अपने संयुक्त जारी बयान में कहा है कि आज जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा जो बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई। वह लोकतांत्रिक देश में जनता की आवाज को दबा ने एवं अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों से प्रेरित है समाजवादी मजदूर सभा ने इस दमनकारी रवैये का पुरजोर विरोध करती हैऔर साथ ही सरकार से यह मांगकरती है कि नौजवानों युवाओं और मजदूरों की बात मानते हुए तत्काल प्रभाव से श्रम कानूनों को कमजोर करने का जो भी प्रस्ताव या अध्यादेश लाई है उसे वापस ले और छात्रों को ससम्मान रिहा करें, अन्यथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार समाजवादी मजदूर सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
केएल शाही