सहकारिता मंत्री ने किया जन सुविधा परिसर का शुभारम्भ

 



फैज़ान


कैसरगंज ( बहराइच ) । प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर कैसरगंज में निर्मित जन सुविधा परिसर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि कैसरगंज क्षेत्र की जनता बहुत दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर कैसरगंज में जन सुविधा परिसर की मांग कर रही थी उसी के परिपेक्ष्य में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत निधि से इस जन सुविधा परिसर का निर्माण कराया है।


सहकारिता मंत्री ने कहा कि जन सुविधा परिसर के माध्यम से अब क्षेत्रवासियों व चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही ऐसे कई जनसुविधा परिसर बनवाए जाएंगे। जिससे पूरे विधानसभा को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में तमाम योजनाएं लागू की गई हैं जो शीघ्र ही मूर्ति रूप लेंगी।


सहकारिता मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब कैसरगंज बाजार स्ट्रीट लाइट से जगमगायेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। श्री वर्मा ने कहा कि खेती किसानी में किसानों को खाद की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जनपद को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। जनपद के सभी साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध है। किसानों को अब खाद बीज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image