मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन के तत्वावधान मे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच के माध्यम से हिंदी दिवस के परिपेक्ष में दो दिवसीय काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार रचनाकार एवं बौद्धिक चिंतन शामिल हुए हिंदी विषय की महत्ता एवं साहित्य के क्षेत्र में वर्तमान परिस्थितियों में सार्थकता विषय पर व्याख्यान एवं रचनाएं प्रस्तुत की गई यह आयोजन साहित्यिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा उमेश पान्डेय जी के संयोजन में संपन्न हुआ यह आयोजन डॉ. जय नारायण पांडेय, श्री ललित मित्र जी, श्री सुनील दत्त मिश्र जी, श्री दिग्विजय सिंह तोमर जी, श्री उमेश कुमार पान्डेय जी,श्रीमती सविता मिश्रा जी, श्री विनोद तिवारी जी के आतिथ्य एवं श्रीमती मंशा शुक्ला, श्रीमती पूनम दुबे, श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री, सुश्री नलिनी बाजपेयी के सफल संचालन में संपन्न हुआ. यह आयोजन ऑनलाइन माध्यमों से संचालित किया गया इस आयोजन में लगभग 60 रचनाकारों ने अपनी सहभागिता उत्कृष्ट रचनाएं ऑडियो एवं लिखित माध्यमों से प्रदान किया सभी के द्वारा सामाजिक एवं प्रेरणादायी होने के साथ-साथ उत्कृष्ट रचनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर सविता मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश से कोमल शर्मा, अंबाला हरियाणा, कामना मिश्रा, सुश्री नलिनी बाजपेयी, मुकुंद लाल साहू , गजेन्द्र हरिहारनो 'दीप' डोंगरगाँव जिला-राजनांदगाँव, सुनयना गुप्ता -गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), डाॅ प्रीति त्रिपाठी, कवि आकाश अग्रवाल लहार भिण्ड, मधु तिवारी कोंडागांव छत्तीसगढ़, अनिता झा, आयुष वर्मा (अयोध्या), रोशन धरा हसन कानोदर गुजरात, इन्द्राणी साहू "साँची", धनेश्वरी सोनी गुल बिलासपुर, पुष्पलता भार्गव 'सुनंदा' महासमुंद छत्तीसगढ़, डॉ. दिलीप गुप्ता-घरघोड़ा, सुशीला साहू "विद्या" रायगढ़ छ.ग.,सुकेशी प्रधान (रायगढ), धनेश्वरी देवाँगन धरा, रायगढ़, चमेली कुर्रे ' सुवासिता', डॉ.गोरधन सिंह सोढा 'जहरीला' बाड़मेर राजस्थान, सावित्री मिश्रा झारसुगुड़ा ओडिशा, मन्शा शुक्ला अम्बिकापुर, एच. एस. चाहिल जी, पूनम दुबे वीणा जी, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, ललित मिश्रा जी, रामचन्द्र प्रधान 'लोईंग', , लता शर्मा, रश्मि विपिन अग्निहोत्री, सुश्री नलिनी बाजपेयी, महेश राजा जी महासमुंद, संतोष श्रीवास्तव सम जी कांकेर , मधु गुप्ता "महक",, सीमा निगम,रायपुर, धनेश्वरी सोनी गुल, नवीन कुमार तिवारी भिलाई, आशा उमेश पान्डे, शोभा त्रिपाठी "शैव्या", अंनत अनुसुईया झा सुरजपूर , सीमारानी प्रधान महासमुंद, सरोज दुबे 'विधा' रायपुर,
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश कुमार पांडेय जी के द्वारा अपने संबोधन में क्या कहा गया कि साहित्यिक मंच के द्वारा विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है इनके सराहनीय पहल के लिए संगठन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में साहित्यिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा उमेश पांडेय जी के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित साहित्यकार रचनाकार एवं विशिष्ट जन के द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थिति एवं सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया और ऐसे आयोजन संगठन द्वारा आगामी दिनों में भी किया जाता रहेगा।