संवाददाता
प्रशासन समय-समय पर कैप्सूल कोर्स करा अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को नियमों की जानकारी से अवगत कराएं तो ज्यादा बेहतर होगा ।
पीजीआई लखनऊ । प्रदेश में स्वच्छता की दौड़ में प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से बढ़त बनाता हुआ शहर लखनऊ। बदलते मौसम और उनसे होनी वाली बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड में स्वच्छता अभियान को बल दिया है, प्रत्येक वार्ड मे स्वच्छता सीमित व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से शहर मेंं फैली गंदगी व नालियों की सफाई जोर शोर से करायी जा रही है फिर भी शहर में शहरवासियों वह भू माफिया के खाली पड़े भूखंड शहर की सफाई में लगा रहे हैं बट्टा। शहर के अधिकांश खाली पड़े भूखंड अभी भी गंदगी से पटे पड़े है, जिससे मौसमी बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। नगर निगम लखनऊ जोंन 8 व आवास विकास परिषद के द्वारा भूखंड की सफाई के लिए कोई सार्थक पहल नहीं दिखाई देती । प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर भी नहीं दिखता। डॉक्टर बीबी सिंह राठौड़ निवासी एल्डिको सेक्टर 1 मकान नंबर 229 पूर्व एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश जो नगर निगम लखनऊ में 2005 से 2007 तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी रहे हैं। उन्हीं का एक बेटा उत्तर प्रदेश सरकार में अंडर सेक्रेटरी है ने दुख व्यक्त करते हुए कहा रिहायशी इलाका उद्यान २ सेक्टर १ में झील के किनारे स्थित प्लाट नं २३०,२३१,२३२ की स्थिति इतनी भयावह है जिसमे अवांछित तत्व घुसकर बैठे रहते हैं। सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक। इसी प्रकार प्लाट नं २२७,२२८ की भी यही हालत है। जिम्मेदार प्रशासन व प्लाट मालिकों के बिरूद्ध कार्रवाई होना चाहिए। संवाददाता ने इस विषय में जब नगर निगम अधिकारी से बात किया तो स्पष्ट नीति व जवाब उनके पास भी नहीं था, जिससे लगता है कि प्रशासन के पास स्पष्ट नीति न होने के कारण ही ऐसी समस्याएं जनित हो रही है। प्रशासन समय-समय पर कैप्सूल कोर्स करा अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को नियमो की जानकारी से अवगत कराएं तो ज्यादा बेहतर होगा ।
बीमारियों के गंभीर परिणामों के आशंका के मद्देनजर लापरवाह प्रशासन के विरोध में बुधवार को नारी संगठन सीमा सिंह कल्याणी त्रिपाठी उर्मिला सिंह सुधा सिंह राधिका परिहार उमा नगर सुमन राठौड़ ने एक शिकायत पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति डॉक्टर अजय कुमार सिंह को दिया । सीमा सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति महिला प्रकोष्ठ ने बताया कि बदलते मौसम के बाद मच्छरों से लोग बुखार, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, डेंगू और सर्दी जुकाम खांसी जैसी छोटी मोटी बीमारियों की चपेट में आ रहे है । हालांकि जोनल अधिकारी नगर निगम जोन 8 संगीता कुमारी के सराहनीय प्रयास से शहर में स्वच्छता और शहरवासियों का स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कारण इन बीमारियों में काफी कमी आई है। भूखंड के मालिकों के 20 साल से खाली पड़े हुए लावारिस प्लाट शहर की गंदगी में इजाफा कर रहे तथा कीड़े मकोड़े बीमारियां पैदा करने का कारण बन रहे है। प्रदेश में चल रहे वायरस का जिक्र करते हुए कहा की यह वायरस देश सहित प्रदेश में बहुत तेजी से फेल रहा है और इसका एक ही इलाज है कि प्रत्येक शहरवासी चौकन्ना हो नियमों का पालन करें अपने घर के आसपास सफाई के अलावा वार्ड में भी स्वच्छता का ध्यान रखे गंदगी का ढेर न करें और न ही किसी को गंदगी का ढेर करने देवे। सीमा सिंह ने मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन से अनुरोध किया की सफाई टीम को प्रत्येक वार्ड में फोगिंग मशीन से छिड़काव कराए तथा स्वच्छता के प्रति किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं करे । उन्होंने कहा शहर में गंदे पड़े खाली भूखंड को नगर निगम व आवास विकास परिषद परिषद् टीम संज्ञान ले या तो उनकी सफाई करें या उन पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूले । नारी संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा खाली पड़े भूखंड साफ़ नहीं किये गये तो मजबूर होकर मुझे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना पड़ेगा।