रेलवे क्रॉसिंग से होगा टैक्सी स्टैंड का संचालन

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ 


बहराइच। डीएम ने शहर में टैक्सी स्टैंड का संचालन रेलवे क्रॉसिंग के पास से कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई उद्योग बंधु समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। डिगिहा तिराहे से टैक्सी स्टैंड का संचालन खत्म होने से लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी।


कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शंभु कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। उद्यमियों व व्यापारियों से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डिगिहा तिराहे से गोंडा रेलवे क्रॉसिंग तक जाम की समस्या के निराकरण के लिए बक्शीपुरा नई बस्ती रेलवे क्रॉसिंग के पास टैक्सी स्टैंड संचालन के संबंध में निर्णय लिया गया।इसके लिए एडीएम, ईओ व एआरटीओ को बैठक कर समस्या का समाधान कराने को कहा गया।


गल्ला मंडी परिसर में बरसात में जल भराव की समस्या के संबंध में मंडी सचिव ने बताया कि डीपीआर शासन स्तर पर स्वीकृत हो गया है। बजट आने पर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पयागपुर सीओ सुरेश सिंह, डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय, एआरटीओ अशोक कुमार, ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे, उद्यमी कुल भूषण अरोड़ा, ब्रजमोहन मातनहेलिया, अशोक कुमार, मनीष कुमार मल्होत्रा, गौरी शंकर भानीरामका, विजय केडिया, विकास मलानी, सुनील केडिया समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image