राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच,पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन ,संस्था के संस्थापक, आदरणीय श्री नरेश नाज जी के संरक्षण में हुआ।गोष्ठी की अध्यक्षता रा. व. ना. काव्य मंच के राष्ट्रीय महासचिव, श्री हरेंद्र सिन्हा जी ने किया।मंच संचालन राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, पूर्वी उत्तर प्रदेश की माननीया अध्यक्षा महोदया श्रीमती मणि बेन द्विवेदी जी ने बहुत ही शानदार ढ़ंग से किया।
गोष्ठी की शुभारंभ मां सरस्वती को फूल माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात श्रीमती मणि बेन द्विवेदी जी ने गणेश वन्दना से गोष्ठी की शुभारंभ की।
गोष्ठी में श्रीमती मधुबाला सिन्हा,श्रीमती डाः किरण कुमारी,श्री सुनील कुमार उपाध्याय, श्री सत्येंद्र नाथ वर्मा, श्रीमती डाः अलका वर्मा, श्रीमती नूतन सिन्हा, श्रीमती रंजू सिन्हा, श्री अशोक जौहरी ,श्रीमती डॉ कुमुद बाला,श्रीमती प्रतिमा भट्ट, श्रीमती डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, श्री मधुरेश नारायण, श्री महेन्द्र अलंकार,श्री हरेंद्र सिन्हा, श्रीमती मीना परिहार ,श्री डॉ हरिनाथ मिश्र, और श्रीमती मणि बेन द्विवेदी जी ने अपने अपने गीत,गजल,कविताएं सुनाईं ।
बहुत ही सफल,सार्थक और शानदार काव्य गोष्ठी हुई।सभी ने अलग अलग विधाओं पर अपने अपने सुमधुर स्वर से काव्य पाठ किया।अन्त में काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे रा. व. ना. काव्य मंच के रा. महासचिव श्री हरेंद्र सिन्हा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
पू. उ. प्र. की माननीय अध्यक्षा ,श्री मती मणि बेन द्विवेदी जी ने भी सबों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए ,गोष्ठी के समापन की घोषणा की।
बहुत हीं शानदार आयोजन हुआ।