राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक वेबीनार का आयोजन


चंदौसी/सम्भल: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं और राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत ही कारगर है। उन्होंने वेबीनार आयोजन के लिए बधाई दी। वेबीनार के मुख्य वक्ता श्री श्रीहरि बोरिकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति एक और रोजगार परक है तो दूसरी ओर युवाओं पर शिक्षा को लेकर बढ़ते तनाव को कम करेगी ।और युवाओं को इसके माध्यम से एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 प्राइमरी शिक्षा से उच्च शिक्षा तक सभी के लिए हितकारी सिद्ध होगी


 


राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने राष्ट्रीय सेवा योजना का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में राष्ट्रीय सेवा योजना नए आयाम स्थापित करने का कार्य करेगी। और नई शिक्षा नीति में राष्ट्रीय सेवा योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऐसा मेरी इच्छा और विश्वास है।


डॉक्टर अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोमपाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली किया। इस अवसर पर डॉ रीता संभल डॉ शबाना शाहजहांपुर, डॉ राकेश बदायूं डॉ नरेंद्र बत्रा पीलीभीत, डॉ अनु महाजन बरेली, डॉ रामकुमार रामपुर , डॉ प्रीति मुरादाबाद डॉ पीयूष शर्मा अमरोहा ,डॉ धनंजय सिंह बिजनौर , डॉ अनुपम स्वामी , डॉ नीता गुप्ता , मीनाक्षी सागर , डॉ सरला ,डॉ कनक चौहान,डॉ प्रीति मोहर डॉ बीना आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image