दैनिक दिग्राम टुडे
ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी
*अयोध्या* : जनपद अयोध्या ,
शुक्रवार 11 सितंबर 2020 को लगातार दूसरे दिन 122 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है। रुदौली की 75 वर्षीय महिला की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत भी हो गई। एक्टिव केस हजार के पार पहुंच गए।
*शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के रायगंज, लक्ष्मण घाट, बीकापुर के परोमा, सोहावल के परोमा, अमानीगंज के डुंडी व मवई में तीन-तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। नगर निगम क्षेत्र के गांधीनगर, ककरही बाजार, अंगूरीबाग, तोगपुर, उसरू, सोहावल के मीरपुर कांटा, मवई के मोहम्मदपुर, हरिग्टनगंज के सेमरा, अमानीगंज के मोहम्मदपुर, मसौधा के खानपुर, ब्लॉक के पीछे, पूराबाजार के सरायरासी, जोगापुर, दरगाह बगिया व बीकापुर के तेंदुआ माफी में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नगर निगम के प्रहलादघाट, अमानीगंज, नाका बाईपास, पुलिस लाइन, कोसलपुरी, एसएसपी आवास, हनुमत नगर, महावीरपुरम, हैदरगंज, शक्तिनगर, राठ हवेली, आवास विकास, सप्तसागर कॉलोनी, अवधपुरी, आर्यकन्या गली, रिकाबगंज, लालबाग, लवकुश नगर, नियावां, टेढ़ी बाजार, तारुन के बेनी गद्दोपुर, केशवपुर, चितावा, हरिग्टनगंज के चमेला, मसौधा के मिर्जापुर, त्रिभुवन नगर, रघुपुर, सोहावल के कपासी, मोइया कपूरपुर, पिलखावां, मगलसी, रौनाही, पोस्ट ऑफिस, खिरौनी में एक-एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।*
*मवई के पूरे कामगार, तड़िया, मथुरा का पुरवा, पूरे प्रयाग का पुरवा,बीकापुर के रसूलपुर, चवरडार, हरिहरपुर, खजुरहट, अमानीगंज के पाकड़पुर, कुमारगंज में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4335 हो गया है। इनमें एक्टिव केस की तादाद 1003 है। शुक्रवार को 95 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। वहीं अब तक 3290 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।*