प्यारेलाल यादव सहित सपा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष नामित

 



वाराणसीः समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा व पंचायत चुनाव को फतह करने के लिए संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए वाराणसी जनपद के अंतर्गत आने वाले आठ ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष नामित किया है।


प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी सूचि में क्रमशः चिरईगांव ब्लॉक से प्यारे लाल यादव,अराजी लाइन ब्लॉक से अनिल यादव, काशी विद्यापीठ से अमित सिंह पटेल, सेवापुरी से रामचंद्र पटेल, हरहुआ से मुन्ना लाल यादव,चोलापुर से रामकिशन यादव, बड़ागांव से रत्नेश जायसवाल, पिंडरा से अच्छे लाल राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष नामित किया गया है। 


मंगलवार को जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुजीत लक्कड़ पहलवान ने सभी को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि देश की प्रमुख संस्थाओं का निजीकरण,बढ़ती बेरोजगारी,महगाई, अपराध, लूट हत्या, बलात्कार के खिलाफ आवाज उठाना,ज्ञापन देना वर्तमान सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज किया जा रहा है।


हम सभी साथियों को सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफास करना है।इसके अलावा श्री यादव सभी नामित कोअगले 15 दिन के अंदर ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर सौंपने के लिए निर्देशित किया । उक्त अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ सपा नेता राधाकृष्ण संजय यादव ने सभी चयनित अध्यक्षों बधाई और शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में पार्टी महासचिव आनंद मौर्य, जिलाउपाध्यक्ष राजेश उर्फ नत्थू यादव,नन्हें जायसवाल, अक्षय कुमार बबलू प्रधान, दयाराम मास्टर, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव अरविंद यादव ,जितेंद्र यादव,संजय यादव(प्रमुख जी),गोपाल यादव, पन्ना यादव प्रधान सहित अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


जेके चौधरी


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image