50 से अधिक गिट्टी मोरंग की दुकानों पर अवैध बालू का डंप
राघवेंद्र सिंह
राजधानी लखनऊ के नगराम थाने के अंतर्गत हरदोईया बाजार रेगुलेटर चौकी से 100 मीटर दूरी पर नहर से महीनों से अवैध बालू खनन हो रहा है खनन माफिया पूरी रात भर पुलिस कर्मियों की मिली भगत से जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से बालू खनन को अंजाम दे रहे हैं और यह सब चौकी के बगल में स्थित हरदोईया रेगुलेटर नहर पर हो रहा है और यही अवैध बालू आस-पास की सैंकड़ों बालू मौरंग की दुकानों पर आपको उपलब्ध दिख जाएगी खनन माफिया पूरे क्षेत्र में मकड़जाल की तरीके फैले हुए हैं छोटे-छोटे रजबहो से खनन करते है और नगराम पुलिस ने इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करी है रात दिन इसी हरदोईया पुल पर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और रात में खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्रालीया पुलिस को नजर नहीं आती नहर में आने वाली बालू बहुत अच्छे दर्जे की नहीं होती इससे किया हुआ प्लास्टर एक-दो साल में गिरने लगता है खनन माफिया इसको सस्ते दामों में आसपास के दुकानदारों को बेच देते हैं गंगा घाघरा से रॉयल्टी पर आने वाली बालू महंगी होती है दुकानदारों को आसानी से अवैध खनन की हुई बालू मिल रही है इससे राजस्व में करोड़ों रुपए की क्षति हो रही है खनन माफिया ने नहर पट्टी तक को खोद डाला है सिंचाई एवं नहर विभाग इन खनन माफियाओं के डर से कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है अब देखना यह है की तहसील प्रशासन को होने वाले राजस्व घाटे को कैसे रोकता है और पुलिस की मिलीभगत से लोकल खनन माफिया जो बेलगाम हो चुके हैं उनको कैसे रोका जाता है