प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र कार्ड धारको को गेहूँ , चावल सहित माह अगस्त व सितम्बर का 2 किग्रा0 चना मिलेगा निःशुल्क

ब्यूरो अंजनी कुमार


रायबरेली । अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय वितरण चक्र में माह सितम्बर 2020 हेतु प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 3 किग्रा0 गेहूँ, 2 किग्रा0 चावल व 1 किग्रा0 चना प्रति कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अगस्त 2020 के सापेक्ष चना अभी तक वितरित नही किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत माह सितम्बर में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होने वाले द्वितीय चरण के वितरण में ही अगस्त व सितम्बर 2020 दोनों माहों के सापेक्ष 2 किग्रा0 चना प्रतिकार्ड राशन कार्ड धारकों निःशुल्क एक साथ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जनपद रायबरेली के समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों एवं उनके परिजन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह सितम्बर में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होने वाले द्वितीय चरण के वितरण में माह अगस्त एवं माह सितम्बर दोनों के सापेक्ष 2 किग्रा0 चना प्रतिकार्ड धारकों को निःशुल्क एक साथ प्राप्त कराया जायेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह द्वारा दी गई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image