पिछड़े दलितों और बेरोजगार युवाओं के न्याय के लिए जनधिकार पार्टी मैदान में


 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर। 


अंबेडकरनगर जनपद से जन अधिकार पार्टी के जनपद अंबेडकरनगर इकाई से राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को ज्ञापन सौंपा। जिला सलाहकार हरिगोपल मौर्य ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निम्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जन अधिकार पार्टी प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था ,महंगाई एवं आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की तरफ ले जाना चाहता हूं प्रदेश में चारों तरफ हर रोज हत्या , लूट ,बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं जिसमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किंतु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मचा हुआ है किसानों की समस्या अलग। खरीफ की बुवाई /धान की रोपाई चल रही है किंतु कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में किसान के पास खाद क्रय करने की क्षमता नहीं है। डीजल पेट्रोल की कीमतें अलग आसमान छू रही है। संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था तार-तार हो रहा है किंतु सरकार कुछ भी सुनने, समझने ,मानने और अवांछित तथ्यों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में जन अधिकार पार्टी लगातार प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है और ज्ञापन के माध्यम से महामहिम को भी भेजा जा रहा है किन्तु शासन /प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है एक स्वस्थ लोक तंत्र में जनता की आवाज की इस प्रकार की अनदेखी अच्छी नहीं है।इस प्रकार जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को ज्ञापन सौंपने के लिए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य के साथ जिला उपाध्यक्ष सुनील मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष राहुल मौर्य, जिला सलाहकार हरिगोपाल मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य, अनिल मौर्य, प्रमोद मौर्य के साथ सक्रिय कार्यकर्ता,सुनील गौड़,रामप्रवेश मौर्य शामिल रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image