शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल बांटे। इसके बाद फार्मासिस्टों ने बैठक की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे झोलाछाप क्लीनिक का संचालन बंद किया जाए। झोलाछाप के गलत इलाज से लोगों की जान जा रही है। साथ ही गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से दवा न लेने के लिए प्रेरित किया गया।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बहराइच इकाई की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर अली, जिलाध्यक्ष शत्रुमर्दन सिंह की मौजूदगी में सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने फल वितरित किए।महाराजा सुहेलदेव राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय व बालार्क चिकित्सालय परिसर में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद बैठक की गई। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त बनाते हैं। सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को पूरी जानकारी के साथ दवाएं देते हैं।
मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि संवैधानिक नियमों के अनुसार मेडिकल स्टोर व फार्मेसी पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य है। जिलाध्यक्ष शत्रुमर्दन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप सचल क्लीनिक तथा अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। यह सभी बिना जांच पड़ताल के दवाएं दे रहे हैं। इसका सेवन करने से लोग जान भी गंवाते हैं। इन पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर आशीष शुक्ला, अशोक कुमार वर्मा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष शिवसहाय सिंह, सुमुख पाठक, मनोज प्रजापति, सबलू कुमार गौतम, अमित श्रीवास्तव, परमेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।