दि ग्राम टुडे साप्ताहिक प्रभाकर त्रिपाठी
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर
सीतापुर ..एक ईमानदार, कर्मठ पत्रकार(ब्यूरो चीफ सीतापुर) जो की हम सभी को छोड़कर चला गया इतनी कम उम्र मे अपनी माता और बहन को बेसहारा करके चले जाना बहुत ही दुख की बात है।आप सभी मित्रो को बताते चले कि देशबंधु तिवारी पुत्र स्व: श्री हरिदयाल तिवारी(आयु लगभग 19वर्ष) निवासी नीमसार( देवपुरी आश्रम)सीतापुर जिसका स्वार्गवास पेट मे कैन्सर होने के कारण दिनांक 12/9/2020 को गया था।जिसका तेरहवीं का कार्यक्रम 25/9/2020 को माता श्री (कमला तिवारी)के निजनिवास नीमसार देवपुरी आश्रम पर किया गया ।वही पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक महोदय जी एवं समस्त साथी पत्रकार परिवार बन्धुओ के द्वारा मौन रखकर मृतक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी गई तथा दो मिनट के लिए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई पुलिस अधिक्षक महोदय जी ने यह भी बताया कि एक नेक, ईमानदार, कर्मठ,लड़का इतनी कम उम्र वाला ईमानदार पत्रकार आज इस दुनिया से हम सभी को छोड़कर चला गया ऐसे व्यक्ति सदैव यादगार बनकर ही रह जाते है ।भगवान भी कभी कभी गलत निर्णय ले लेते है हम सभी यही सन्तोष कर के रह जाते है कि यह प्राकृति का नियम है जिसका समय पूरा होता है उसे जाना होगा हमे भी जाना है और आप सभी को जाना है ।