ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
*अम्बेकरनगर*/-जनपद अंबेडकरनगर आलापुर तहसील के निकट पदुमपुर बाजार में व शंकरपुर बर्जी बुथ पर जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती । इस मौके पर लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में उल्लेख भी किया और उनके बारे में उक्त नेता ने विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर मौजूद रही महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जहांगीरगंज मनोरमा मिश्रा रजनीकांत मिश्र, राधे मोहन शुक्ला, महेंद्र नाथ तिवारी, चंद्रभान मिश्र धर्मेंद्र तिवारी, राहुल मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।