ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जिले के राजेसुलतानपुर बाजार से लेकर तेन्दुआई कला तक सड़क काफी खराब हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे गाड़ी चला रहे लोगों को काफी दिक्कत होती है आए दिन हादसे भी होते रहते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन शिकायत के बाद भी हालात जस के तस हैं गड्ढों की वजह से कई बार कई घटना भी हो चुकी है। यह सड़क अंबेडकर नगर से राजेसुलतानपुर और आजमगढ़ को जोड़ने का कार्य करती है। आपको बता दें कि पदुमपुर बाजार चौक की सड़क टूटने से पानी भरा रहता है। दो पहिया वाहन चालकों द्वारा या नहीं समझ में आता है कि सड़क ने भी गड्ढा है और गाड़ी से गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं कई बार तो बड़े बड़े हादसे होते होते बच गया
बाजार वासियों से लेकर क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में कई बार राजगीर सड़कों पर बने गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार होते रहते हैं