तमाम सम्मानित लोगों ने दी इस होनहार छात्रा को बधाई
ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
*आलापुर अम्बेडकरनगर*/- आलापुर क्षेत्र के जहांगीरगंज माडर मऊ में स्थित बीएम मेमोरियल डिग्री कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नीति श्रीवास्तव ने 80 / परसेंट पाकर किया विद्यालय का नाम रोशन ।इस होनहार बच्ची ने पूरे क्लास में उच्च स्थान प्राप्त किया है इसकी सूचना सुनकर छात्रा के परिवार में और गांव में दौड़ी खुशी की लहर ।नीति की माता श्रीमती ममता श्रीवास्तव जी बताती है कि इनकी बच्चे पढ़ने में बहुत मेहनती व होनहार है यह सबसे ज्यादा रुचि पढ़ने में ही रखती है पढ़ाई के लिए खाना भी भूल जाती है जिसके लिए हम और मिश्री के पापा डांटते भी हैं फिर भी यह बच्ची खाने पर कम पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देती है,बहुत मेहनत करती है हमें बहुत गर्व है इस बच्ची पर। इनकी माता जी ने बताया कि हमारे पास 3 बच्चे हैं बड़ी बच्ची श्रुति श्रीवास्तव ने भी अपने पढ़ाई में यह खूब नाम रोशन किया है। दूसरे नंबर की नीति श्रीवास्तव ने भी किया नाम रोशन, तीसरे नंबर का लड़का आनं त श्रीवास्तव ने भी पढ़ाई में किया है नाम रोशन सभी बच्चे होनहार व मेहनती है। इस छात्रा नीति श्रीवास्तव को विद्यालय अध्यापकों ने भी इस बच्ची को बधाई दिया है।पूछे जाने पर उच्च स्थान लाने वाली नीति श्रीवास्तव ने बताया कि आगे चलकर मुझे आईएएस बनना है मेरा एक सपना है हम आगे चलकर और जनहित को देखते हुए सही न्याय कर सके और गरीबों की मदद करें । नीति श्रीवास्तव ने हाई स्कूल 82 /परसेंट ,इंटरमीडिएट 73 /परसेंट लेकर विद्यालय में उच्च स्थान पाई थी। और यह बच्ची हुई थी सम्मानित। इस बच्ची के मेहनत को देखकर और सफलता को देखकर गांव वालों ने की खूब प्रशंसा बीएससी में उच्च स्थान लाने पर इस क्षेत्र के लोगों ने भी इस बच्ची को दी बधाई जिसमें भाजपा विधायक अनीता कमल प्रतिनिधि अवधेश कुमार , अभिषेक त्रिपाठी पूर्व प्रांतीय सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी,अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया ,राघव तिवारी ,राजकुमार यादव ,रणविजय यादव, कंप्यूटर institute के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर ,रजनी यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, संदीप यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, भीम रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदुमन यादव बबलू, रामनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम गौतम ,सानू मिश्रा, मास्टर इंद्रजीत श्रीवास्तव ने दिया इस बच्ची को बधाई व आशीर्वाद।